लक्ष्मणरेखा में रहने की है जरूरत .
कोरोना से डरने की नहीं
लड़ने की जरूरत है
मोदी जी ने कहा
दो गज दूरी की जरूरत है
भूल चुके जो सभ्यता अपनी
उसे अपनाने की जरूरत है
हाथ मिलाने की नहीं
हाथ जोड़कर नमस्ते करने की जरूरत है
वायरस छू ना पाए तुम्हें
हाथों को धोने की जरूरत है
कोरोना सांसों में समा ना जाए
मास्क पहनने की जरूरत है
नासूर ना बन जाए जिंदगी
घर में रहने की जरूरत है
संसार रुक ना जाए कहीं
लक्ष्मणरेखा में रहने की जरूरत है
परिवार बिखर ना जाए
परिवार में रहने की जरूरत है
कोरोना अर्थव्यवस्था को चट कर ना जाए
देश को समय देने की जरूरत है
खुशहाल जीवन जीने के लिए
आत्मनिर्भरता की जरूरत है
जो दोगे पलट कर आएगा वही
जीवो पर दया की जरूरत है
इस हसीन जहां को नजर ना लग जाए
लॉक डाउन की जरूरत है
कुदरत ने बता दी हमें हमारी औकात
कुदरत के सम्मान की जरूरत है
धरती से कोरोना को भगाने के लिए
सबके साथ की जरूरत है
संकट है बहुत बड़ा
संयम और धैर्य की जरूरत है
ईश्वर का वरदान है डॉ और नर्स
सहयोग करने की जरूरत है
खाकी है रक्षक हमारी
सलाम करने की जरूरत है
स्वच्छता से भागे कोरोना
सफाई कर्मी को धन्यवाद की जरूरत है
भारत को किया सुरक्षित
मोदी जी को आभार देने की जरूरत है
ललित बेरी