45वें प्रोफेसर मोहन सिंह मेमोरियल मेले में पांच शख्सियतों पंजाबी कवि महेंद्र सिंह दोसांझ, गजल गायक विनोद सहगल, ओलंपियन अवनीत कौर सिद्धू, आज्ञाकार सिंह ग्रेवाल और नवजोत सिंह जरग को किया जाएगा सम्मानित.

 

लुधियाना 2 अक्टूबर  (वर्मा) -

पंजाबी साहित्य अकादमी के सहयोग से प्रोफेसर मोहन सिंह मेमोरियल फाउंडेशन (रजि.) लुधियाना द्वारा 20 अक्टूबर को पंजाबी भवन, लुधियाना में आयोजित किए जा रहे 45वें प्रोफेसर मोहन सिंह मेमोरियल इंटरनेशनल मेले में पांच प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
यह निर्णय आज फाउंडेशन के संरक्षक प्रो. गुरभजन सिंह गिल के आवास पर गुरु काशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो (बठिंडा) के कुलपति प्रो. एवं कवि डॉ. जगतार धीमान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में डॉ. जगतार धीमान के अलावा प्रो. गुरभजन सिंह गिल, फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव कुमार लवली, महासचिव डॉ. निर्मल जोरा, महासचिव अमरेंद्र सिंह जस्सोवाल और जस्मीन सिंह ग्रेवाल नारंगवाल खुर्द (लुधियाना) ने हिस्सा लिया।
यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव कुमार लवली और महासचिव डॉ. निर्मल जोड़ा ने बताया कि सम्मानित हस्तियों में जगतपुर (जिला शहीद भगत सिंह नगर) के रहने वाले पंजाबी कवि और सफल किसान महिंदर सिंह दोसांझ, अंबाला निवासी गजल गायक विनोद सहगल (जगजीत सिंह के शागिर्द), ओलंपियन शूटर अवनीत कौर सिद्धू, पंजाबी व्यवसायी एस. पैकर सिंह ग्रेवाल, मंसूरन (लुधियाना) में पैदा हुए एक प्रवासी और पारंपरिक लोक संगीतकार नवजोत सिंह जरग को सम्मानित किया जाएगा।
जगदेव सिंह जस्सोवाल के पोते और फाउंडेशन के महासचिव अमरिंदर सिंह जस्सोवाल ने कहा कि मेले का उद्घाटन 20 अक्टूबर को प्रोफेसर मोहन सिंह के 118वें जन्मदिन पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, मुख्य संरक्षक डॉ. एस. जोहल, पंजाब कला परिषद के चेयरमैन और प्रमुख पंजाबी कवि डॉ. सुरजीत पातर, पंजाबी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविंद ढिल्लों, प्रोफेसर मोहन सिंह की बेटी प्रोफेसर जिंद पुरी, लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक और नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि पंजाबी भवन के बाहर सुबह 10.30 बजे प्रो मोहन सिंह की प्रतिमा पर फाउंडेशन के पदाधिकारी सहित पदाधिकारी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
मेले का पहला सत्र प्रो. मोहन सिंह रचना संगोष्ठी एवं कवि दरबार पर आधारित होगा, जिसमें स्वागत भाषण पंजाबी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. लखविंदर सिंह जोहल देंगे। डॉ. गुरइकबाल सिंह महासचिव पंजाबी साहित्य अकादमी लुधियाना "वर्तमान परिस्थिति में प्रो. मोहन सिंह की कविता की प्रासंगिकता" और निंदर घुगियानवी "प्रो. मोहन सिंह मेला लोगों के मन पर प्रभाव" विषय पर बोलेंगे।  इसके बाद कवि दरबार होगा जिसमें पंद्रह चुनिंदा पंजाबी कवि भाग लेंगे।
इसके बाद सम्मान समारोह होगा।
दूसरा सत्र दो बजे शुरू होगा, जिसकी अध्यक्षता पंजाब के कृषि मंत्री श्री गुरमीत सिंह खुड्डीयां करेंगे, जबकि पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ.  एसएस गोसल, पुलिस कमिश्नर लुधियाना एस.  मनदीप सिंह सिद्धू और गुरु काशी यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरलाभ सिंह सिद्धू विशेष अतिथि के रूप में पहुंचेंगे।
इस सत्र में नवजोत सिंह जरग और अमृतपाल सिंह "पाली खादिम" कविश्री, ढाडी राग, लोक संगीत शैलियों, लोक वाद्य ऑर्केस्ट्रा और पारंपरिक गामांत्री गायन प्रस्तुत करेंगे।
तीसरा सत्र नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर के सहयोग से सुगम संगीत को समर्पित होगा, जिसमें मशहूर गजल गायक विनोद सहगल और डॉ. सुखनैन गजलों और गीतों से दर्शकों को बांधे रखेंगे।  इस मेले का सीधा प्रसारण मालवा टीवी से अमृतपाल सिंह ग्रेवाल द्वारा किया जाएगा।