छवि मोदी-अनिल मोदी (जयपुर डायमंड ज्वेलर्स) की शादी की सालगिरह पर आयोजित कैंप में 180 मरीजों का हुआ निशुल्क चेकअप - राकेश जैन.

 

लुधियाना (इंद्रजीत) : 2005 से निरंतर समाज सेवक के क्षेत्र में सक्रिय भगवान महावीर सेवा संस्थान की तरफ से समय-समय पर मेडिकल कैंपों की व्यवस्था की जाती है, आज भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा संचालित सभी डिस्पेंसरियों, सुंदर नगर, नूर वाला रोड एवं महिला शाखा द्वारा संचालित स्व, बेनी प्रसाद- ज्ञान देवी जैन डेंटल केयर सेंटर हरगोविंद नगर, में निशुल्क मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गई। इस कैंप में मरीजो का फ्री चेकअप, फ्री बीपी चेकअप, फ्री शुगर चेकअप, के साथ-साथ जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरण की गई। आज सभी डिस्पेंसरी में 180 मरीज का निरीक्षण परीक्षण हुआ। आज के कैंप के लाभार्थी परिवार लुधियाना के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं जयपुर डायमंड ज्वेलर के मालिक अनिल मोदी, छवि मोदी की शादी की सालगिरह के उपलक्ष में यह कैंप आयोजित किया गया। यह कैंप डॉक्टर संजीव मेहता, डॉ विशाल सूद, डॉ नेहा गुप्ता आदि की देखरेख में संचालित किया गया। इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन ,उपाध्यक्ष राजेश जैन ,कार्यकारिणी सदस्य रमा जैन, रिद्धि जैन,  गोकलेश गुप्ता, तान्या शर्मा, भव्य, विशाल, आदि उपस्थित थे।