केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति तक मिले इसका प्रयास केंद्र में भाजपा की सरकार ने ही किया--मीनाक्षी लेखी.

*2 करोड़ से अधिक शौचालय, 4 करोड़ से अधिक गरीबों को घर, 10 करोड़ से अधिक माताओं और बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन व चूल्हा मोदी सरकार ने ही दिया---मीनाक्षी लेखी*


लुधियाना 18 मार्च (इंद्रजीत) : भाजपा जिला कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी व भाजपा के जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान ने सम्बोधित किया। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि केंद्र सरकार की हर नीति जनहितैषी है। केंद्र की मोदी सरकार ने अनेको ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है, लोगों को ऑनलाइन तरीके से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। केंद्र की योजनाओं का लाभ आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति तक मिले इसका प्रयास केंद्र में भाजपा की सरकार ने ही किया है।  केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने योजनाए गिनवाते हुए बताया की आष्युमान भारत बहुत बड़ी योजना है और देश में करोड़ों लोग इसका लाभ ले रहे हैं।उन्होंने कहा की भाजपा सरकार ही लोगों के हितों के लिए काम करने वाली सरकार है।

         केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा की 10 वर्षों में भारत ने अपनी महान लोकतांत्रिक और संवैधानिक परंपराओं के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत का भी सम्मान किया है। पिछले 10 वर्षों में देश की जनता ने 'मोदी की गारंटी' को घर-घर तक पहुंचते देखा है। इस गारंटी से 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में चुनावी सफलता के नये आयाम भी हासिल किये गये। उन्होंने कहा की आज पंजाब में आम आदमी की सरकार है जिससे हर पंजाबी दुखी है आज पंजाब में नशा बड़ रहा है। कानून व्यवस्था पूरी तरह तर्मराचुकी हर रोज लूट खो हो रही है हर चौराहे पर शराब के ठोके खोल दिए है ।आप आदमी पार्टी सरकार के बाद पंजाब में क्राइम बहुत बड़ गया है।

    केंद्रीय मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 वर्षों के अंदर 80 करोड़ से अधिक गरीबों को पांच किलो अनाज देने का काम किया है,12 करोड़ से अधिक शौचालय बनाने का काम किया,4 करोड़ से अधिक गरीबों को घर देने का काम किया,10 करोड़ से अधिक माताओं और बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया। 14 करोड़ गरीबों के घर में नल से जल पहुचांने एवं किसाओं के खाते में हर वर्ष ₹6 हजार पहुंचाने का काम माननीय प्रधानमंत्री जी ने किया और मोदी गारंटी को पूरा किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करके कश्मीर आतंकवाद मुक्त किया है और आज कश्मीर में लाल चौक पर तिरंगा भी फहर रहा है। कांग्रेस पार्टी ने राम लला के मुद्दे को 500 वर्षों तक अटका कर रखा और रामलला को टेंट में रहने पर मजबूर किया, लेकिन हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी केस को समाप्त करके भूमिपूजन किया और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी की।

             इस मौके पर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जतिंदर मित्तल,सचिव रेनू थापर,खजांची गुरदेव शर्मा देबी,पूर्व महामंत्री जीवन गुप्ता,बिक्रम सिंह सिद्धू,सुखविंदर सिंह ग्रेवाल,जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह मल्ली, डा.कनिका जिंदल,प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार,कुनाल शर्मा, करन गोसाई,सोशल मीडिया प्रमुख राजन पांधे आदि मौजूद थे।