*भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान की अध्यक्षता में मीटिंग हुई सम्पन्न.

*पिछले 10 वर्षों में देश की जनता ने 'मोदी की गारंटी' को घर-घर तक पहुंचते देखा है---मीनाक्षी लेखी* 


लुधियाना 18 मार्च (इन्द्रजीत) : भाजपा जिला कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन भाजपा के जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान की अध्यक्षता में किया गया। इस मीटिंग में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी,प्रदेश के उपाध्यक्ष जतिंदर मित्तल,प्रदेश महामंत्री अनिल सरीन,सचिव रेनू थापर,खजांची गुरदेव शर्मा देबी,बिक्रम सिंह सिद्धू आदि विशेष रूप से मीटिंग में पहुंचे। इस अवसर पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि केंद्र सरकार की हर नीति जनहितैषी है केंद्र की उज्ज्वला योजना,आयुष्मान भारत योजना,स्वनिधि योजना,किसान सम्मान योजना,जनधन योजना सहित सभी लोक कल्याणकारी योजनाए है जिसका लाभ पंजाब की जनता को मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा की माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, भारत 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य के साथ एक मजबूत और सक्षम राष्ट्र के रूप में उभरा है। पिछले 10 वर्षों में राम राज्य के आदर्श की प्राप्ति देखी गई है। इस अवधि में देश सभी की सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली की निर्बाध यात्रा से गुजरा है। उन्होंने कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश ने गुलामी की मानसिकता से मुक्त होने,अपनी विरासत पर गर्व करना सीखने,एक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प लेने,अपनी एकता में शक्ति प्रदर्शित करने और कर्तव्यों का पालन करने के पंच प्रण ले लिए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा की 10 वर्षों में भारत ने अपनी महान लोकतांत्रिक और संवैधानिक परंपराओं के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत का भी सम्मान किया है। पिछले 10 वर्षों में देश की जनता ने 'मोदी की गारंटी' को घर-घर तक पहुंचते देखा है।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश सरपाल,जिला महामंत्री डा कनिका जिंदल,सरदार नरेंद्र सिंह मल्ली,प्रदेश के प्रवक्ता अमित गोसाई,राकेश कपुर,गुरदीप सिंह गोशा,संजीव सचदेवा शेरू,सतिंदर सिंह ताजपुरिया,प्रेम मित्तल,अरुणेश मिश्रा,डा.डीपी खोसला,जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा,यशपाल जनोत्रा,डा.निर्मल नय्यर,मनीष चोपड़ा,सुमन वर्मा,हर्ष शर्मा,पंकज जैन,अश्वनी टंडन,लक्की शर्मा,जिला सचिव नवल जैन, सतनाम सिंह सेठी,सुखजीव सिंह बेदी,धर्मेंद्र शर्मा,अंकित बत्रा,अमित डोगरा,खजाँची बॉबी जिंदल,सह खजांची अतुल जैन,प्रेस सचिव डा सतीश कुमार, करन गोसाई,सोशल मीडिया इंचार्ज राजन पांधे,दफतर सचिव परवीन शर्मा,नरेश अरोड़ा,ललित गर्ग,प्रवक्ता नीरज वर्मा,सुमित मल्होत्रा,सुरिंदर कौशल,वरिंदर सहगल,साबिर हुसैन,ट्रेड सेल के प्रधान हरकेश मित्तल,लीगल सेल के प्रधान के जी शर्मा,कल्चर सेल के प्रधान अनिल मित्तल,सीनियर सिटिज़न सेल के प्रधान विनोद कालिया,अश्वनी मारवाह,पूर्व पार्षद यशपाल चौधरी,इन्दर अग्रवाल,विपन विनायक,युवा मोर्चा प्रधान रवि बत्रा,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शीनू चुग,ओ बी सी मोर्चा के प्रधान जसविंदर सिंह सग्गू,किसान मोर्चा के प्रधान सुखदेव सिंह गिल,प्रवासी मोर्चा के प्रधान राज कुमार भरद्वाज,माइनॉरिटी मोर्चा के प्रधान अनवर हुसैन, महिल मोर्चा महामंत्री सीमा शर्मा,संतोष वर्मा,रुपिंदर कौर मोंगा,संतोष विज,मंडलों के प्रधानों में मनु अरोड़ा,प्रमोद कुमार,अंकुर वर्मा,हरबंश सलूजा,आशीष गुप्ता,अमित राये,केशव गुप्ता,दीपक डडवाल,राजीव शर्मा,हिमांशु कालड़ा,गौरव अरोड़ा,अमित शर्मा,सुरेश अग्रवाल,गुरविंदर सिंह भमरा,अमित मित्तल,संदीप वधवा,केवल डोगरा,बलविंदर शर्मा,परगट सिंह,योगेश शर्मा,डा अर्जुन रावत,केवल डोगरा,बलविंदर स्याल,बलविंदर सिंह बिंदर,अशोक राणा,डा परमजीत सिंह,राजिंदर शर्मा,जज्बीर मनचंदा आदि भाजपा के कार्यकर्ताओं मीटिंग में मौजूद थे।