*"मान्यवर केजरीवाल जी "आप भ्रष्ट हैं,दिल्ली के लोग और भारत के सब लोग जानते हैं कि आप भ्रष्ट हैं -- रजनीश धीमान.
*जमकर करेंगें भ्रष्टाचार बनाएंगे इसको जन्मसिद्ध अधिकार, कोई कार्रवाई होगी और कोर्ट से राहत नहीं मिलेगी तो भी कहेंगे अत्याचार,अत्याचार अत्याचार ---रजनीश धीमान*
*दिल्ली की जनता ने पाठशाला खोलने की जिम्मेदारी दी थी, उन्होंने तो मधुशाला ही खोल दी। मधुशाला खोलते-खोलते भ्रष्टाचार किया--रजनीश धीमान*
लुधियाना 22 मार्च ( ) भाजपा जिला कार्यालय में एक मीटिंग के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कल गिरफ्तार कर लिया है इस पर उन्होंने कहा की‘‘ मान्यवर केजरीवाल जी "आप भ्रष्ट हैं. दिल्ली के लोग और भारत के सब लोग जानते हैं कि आप भ्रष्ट हैं.’ उन्होंने कहा कि केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने कई समन जारी किए थे लेकि हर बार वो कुछ न कुछ बहाना बना देते थे लेकिन एक दिन तो यह होना था।
जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान ने कहा की "आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने अपना नारा बना लिया है कि करेंगे जमकर करेंगें भ्रष्टाचार बनाएंगे इसको जन्मसिद्ध अधिकार। कोई कार्रवाई होगी और कोर्ट से राहत नहीं मिलेगी तो भी कहेंगे अत्याचार, अत्याचार अत्याचार,अत्याचार बुरे काम का अंजाम बुरा ही होगा केजरीवाल जी धीमान जी ने कहा की उन्हें तो दिल्ली की जनता ने पाठशाला खोलने की जिम्मेदारी दी थी, उन्होंने तो मधुशाला ही खोल दी। मधुशाला खोलते-खोलते भ्रष्टाचार किया और जब उस पर कार्रवाई भी ऐसी हो रही है जिस पर कोर्ट की मुहर लगी है। कोर्ट ने खुद कहा कि अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं दी जा सकती."
भाजपा अध्यक्ष ने कहा की माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 338 करोड़ का मनी ट्रेल बताया, लेकिन आम आदमी पार्टी कहती है कि हम कट्टर ईमानदार हैं। जिला अध्यक्ष ने बताया की सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को राहत देने से इंकार कर दिया और कहते हैं कि हम सबसे ईमानदार हैं जिस प्रकार से सत्येंद्र जैन को जेल जाना पड़ा, संजय सिंह को हाई कोर्ट ने राहत नहीं दी,विजय नायक को एक साल से कोर्ट ने राहत क्यों नहीं दी,तो क्या कोर्ट ने भी द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रही है?" क्या इसका जवाब दे सकती है आप आदमी पार्टी ?
भाजपा के जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान ने आरोप लगाया की ‘‘केजरीवाल ने जहां पंजाब में नशे के खिलाफ नाटक किया, वहीं दिल्ली की हर गली में शराब की दुकानें और बार खोलकर युवाओं को नशे की खाई में धकेल दिया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ईडी को जल्द ही पंजाब की तरफ अपना रुख कर लेना चाहिए।
भाजपा अध्यक्ष ने दिल्ली के मुख्य्मंत्री व उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली शराब नीति घोटाले की चल रही सीबीआई जांच का दायरा पंजाब तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी को बनाने में पंजाब के नेताओं का भी हाथ है। उन्होंने कहा कि मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की अलग से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीबीआई को वरिष्ठ अधिकारियों और आप नेताओं की भूमिका की जांच करनी चाहिए, जिन्होंने राजकोष की कीमत पर चुनिंदा शराब निर्माताओं को भारी लाभ देने के लिए सांठगांठ की। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा,यशपाल जनोत्रा,डा.निर्मल नय्यर,जिला सचिव नवल जैन,प्रेस सचिव डा सतीश कुमार आदि मौजूद थे।