रजनीश धीमान की अध्यक्षता में बूथ सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार,अबकी बार 400 पार .

 *बूथ स्तर के पदाधिकारी �"र कार्यकर्ता ही किसी भी राजनीतिक दल की रीढ़ की हड्डी या नींव के पत्थर के तौर पर काम करते हैं---कालिया/बिट्टू


लुधियाना 4 अप्रैल (इंद्रजीत) : भाजपा लुधियाना के जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान की अध्यक्षता लुधियाना की उत्तरी विधानसभा में मल्ली फार्म में लोकसभा के चुनावी बिगुल बजने के साथ ही भाजपा ने बूथ स्तर पर अपनी तैयारियों का जायजा लिया व बूथ कार्यकर्ता�"ं के सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोरजन कालिया,लुधियाना लोकसभा के उम्मीदवार सरदार रवनीत सिंह बिट्टू,भाजपा प्रदेश के महामंत्री अनिल सरीन, उपाध्यक्ष राकेश बाघा,सचिव रेनू थापर,हल्का इचार्ज परवीन बंसल विशेष रूप से मौजूद रहे। 

  बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय नेता मनोरजन कालिया ने कहा कि चुनावों में जमीनी स्तर पर पार्टी की रणनीति को प्रभावी तौर पर उतारने के लिए बूथ स्तर के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता ही किसी भी राजनीतिक दल की रीढ़ की हड्डी या नींव के पत्थर के तौर पर काम करते हैं। इसलिए जब भी चुनाव आते हैं  तब बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता अपने नेता को जितने का काम करते है। 

इस अवसर पर भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा की भारत सरकार ने अपने नागरिकों के हित में कई योजनाएं चलाई हैं. यह योजनाएं गरीबों के लिए वरदान साबित हुई हैं। उन्होंने कहा की यह सभी योजनायें युवा, गरीब, किसान तथा महिला को ध्यान में रखकर बनाई गई है। तथा सभी इसका लाभ ले रहे है। उन्होंने कहा की आज पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है। उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी को व हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आप बूथ अध्यक्षों पर भरोसा है तथा आपके भरोसे अबकी बार 400 पार का नारा दिया है तथा आप पर भरोसा है अबकी बार 400 पार जरूर होंगे। इस मौके पर  भाजपा के जिला महामंत्री कांटेंदु शर्मा,सरदार नरेंदर सिंह मल्ली,विधान सभा के प्रभारी पंकज जैन,पूर्व पार्षद दल की नेता सुनीता शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा,यशपाल जनोत्रा,लक्की शर्मा,अश्वनी टंडन,प्रेस सचिव डा सतीश कुमार,युवा मोर्चा प्रधान रवि बत्रा,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शीनू चुग,सीमा शर्मा,रजनी बाला,कीमती रावत,राजिंदर हंस,मंडलों के प्रधानों में अमित शर्मा,केसव गुप्ता,अशोक राणा,गौरव अरोड़ा,साहिल दुग्गल आदि मौजूद थे।