बाजवा साहिब बाद में मुकर न जाना, इसलिए सियासत छोड़ने बारे पहले ही हल्फिया बयान दे दें : बांसल.

लुधियाना, 12 अप्रैल ( ) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाधक्ष प्रवीण बांसल ने पंजाब कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा  के हालिया बयानों, जिसमें उन्होंने लुधियाना संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू की जीत होने पर सियासत छोड़ देने का दावा किया है, चुटकी लेते हुए कहा कि फिर 4 जून का इंतजार क्यों? आज यहां जारी एक बयान में भाजपा के बयान पर टिप्पणी करते हुए श्री बंसल ने कहा कि बिट्टू को मिल रहे अप्रत्याशित समर्थन से  केवल बाजवा ही नहीं पूरी कांग्रेस पार्टी ही बौखला गई है। बाजवा के इस कथन पर की अमित शाह क्या, कोई बादशाह भी बिट्टू को नहीं जितवा सकता, बांसल ने कहा कि वो  अमित शाह राजनीति के शाह हैं कोई पप्पू नहीं। उन्होंने बाजवा को चुनौती देते हुए आगे कहा कि बाजवा साहिब रवनीत सिंह बिट्टू के चुनाव जीतने पर कांग्रेस से इस्तीफा देने की जो बात कर रहे हैं, वो सिर्फ जुबानी बयान न रह जाए, बाजवा साहिब आप लिखित में इसका प्रमाण एक तसदीकशुदा हलफनामा देकर दें, ताकि बाद में मुकरने की नौबत न आए। वैसे भी कांग्रेस पार्टी तो एक डूबता हुआ जहाज़ ही है, जिसे छोड़कर कांग्रेस के कई बड़े नेता जा रहे हैं, आपके बारे में ऐसी खबरें आती रही हैं। श्री बंसल ने बाजवा को सलाह देते हुए कहा कि वो भी बिट्टू की जीत का इंतजार मत करें और अभी कांग्रेस के डूबते हुए जहाज से छलांग लगा दें।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बंसल ने आगे कहा कि भाजपा का एक एक कार्यकर्ता पूरे समर्पण के साथ लुधियाना सीट पर बंपर मतों से रवनीत सिंह बिट्टू की जीत के लिए काम कर रहा है। अब देखना यह होगा कि बाजवा 4 जून के बाद सियासत से विदा लेते हैं या कांग्रेस की मुकरने की रिवायत कायम रखते हैं।