अनाज मंडी में गेहूं का उठान न होने से किसानों को अब पेमेंट की सताने लगी है चिंता.
#किसानों की पेमेंट करने के सरकार के दावे हो रहे फेल#
अनाज मंडी में गेहूं का उठाने न होने से किसानों को अब पेमेंट की चिंता सताने लगी है मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान भोलू तेवतिया ने बताया कि गेहूं के उठान न होने से 72 घण्टे में किसानों की पेमेंट करने के सरकार के दावे फेल हो रहे हैं। साथ ही बारिश आने पर भी किसानों का गेंहू मंडी में भीग सकता है इस ओर जिला प्रसाशन का कोई ध्यान नहीं है। आपको बता दें अबतक 3 लाख 16 हजार 277 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है।
पलवल की अनाज मंडी में बोरियों में खुले आसमान के नीचे रखा है लाखों क्विंटल गेहूं का उठान न होने की वजह से कभी भी बारिश में भीग सकता है। पलवल की अनाज मंडी में आढ़तियों को वारदाना नही मिल रहा है। जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसकी वजह से किसानों की पेमेंट भी रुकी हुई है आने वाले दिनों में मंडियों में किसानों की परेशानियां ओर बढ़ेंगी। पलवल मंडी एसोसिएशन के प्रधान गौरव तेवतिया ने बताया कि किसानों का गेहूं मंडी से समय पर न उठने से उनकी पेमेंट भी समय पर नहीं होगी। जिससे किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और खरीद एजेंसियां इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं। अभी तक गेंहू उठाने का टेंडर भी नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में गेहूं की आवक और तेज होगी तो गेंहू खरीद पर प्रभावित हो सकती है ।उन्होंने कहा कि गेहूं की समय पर यहां से लिफ्टिंग की ज गेहूं की सरकारी खरीद सुचारू रूप से की जा सके और उनकी गेहूं की पेमेंट समय पर हो।