Vedic Bhashan Prtiyogita orgao.

Lalit Berry

लुधियाना, 14 सितम्बर,  

    नोबल फाउंडेशन द्वारा संचालित मां शारदा विद्या पीठ, बिहारी कालोनी में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में श्रीमती मीनाक्षी शर्मा के संयोजकत्व में वेद प्रचार मण्डल द्वारा अन्त: विद्यालय वैदिक भाषण प्रीतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता डॉ. हरप्रीत कौर, डायरेक्टर खालसा इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने की। समारोह यज्ञ से आरम्भ हुआ जिसे मण्डल के प्रांतीय महासचिव श्री रोशन लाल आर्य ने सम्पन्न कराया। श्री राम फेर, श्रीमती कमला देवी, श्री कारी लाल, श्रीमती निर्मला देवी ने यजमान पद को सुशोभित किया। 

   समारोह के मुख्य अतिथि श्री शाम सूंदर मल्होत्रा सीनियर डिप्टी मेयर नगर निगम लुधियाना, समारोह के विशेष अतिथि श्री शाम लाल सपरा, श्री तेजेंदर सिंह, डॉ मनु योगाचार्य तथा अन्य अतिथियों का स्वागत मण्डल की ओर से ज्योति स्वरूप कम्बोज,अर्पण पाहवा,वेद महाजन, बाला गंभीर, रेणु वधवा, कमल शर्मा, गुरशरण सिंह, डी पी बंसल एवम अन्य सदस्यों ने किया। डॉ हरप्रीत कौर, श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री अनमोल पबरेजा सी ए, श्री सुरेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभ आरम्भ कराया।

    इस प्रतियोगिता में मां शारदा विद्यापीठ की 16 शाखाओं के छात्रों ने  भाग लिया, जिन्होंने महाऋषि दयानंद सरस्वती, माता पिता एवम गुरु का सम्मान, स्वतंत्रता आंदोलन में आर्य समाज की भूमिका, मोबाइल-इंटरनेट का सदुपयोग देश प्रेम, भारत की वर्तमान प्रमुख समस्याएं, राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय एकता, हिंदी दिवस, वसुधैव कुटुंकम, मनुष्य के सच्चे मार्ग दर्शक वेद आदि विषयों पर भाषण दिए। श्रीमती सरोजिनी सैदा व श्रीमती रीना  वर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

        मुख्य अतिथि श्री शाम सुंदर मल्होत्रा ने अपने सम्बोधन में छात्रों को आह्वान किया कि उन्हें जीवन में  सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासन और परिश्रम को अपनाना चाहिए। उन्होने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि युवा वर्ग में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का समय समय पर आयोजन होना चाहिए।

     इस प्रीतियोगिता में श्वेता (शाखा भगत सिंह कालोनी) प्रथम, सुमन ढोलेवाल  शाखा, द्वितीय,  मोहित, मुंडिया शाखा तृतीय स्थान पर रहे जबकि बी आर एस नगर शाखा से ज्योति

को प्रशंसनीय पुरस्कार दिया गया।   समारोह  अध्यक्ष डॉ हरप्रीत कौर ने अपने सम्बोधन में कहा कि ज्ञान, जिज्ञासा और क्षमता द्वारा संतुलन बना कर ही संसार में आगे बढ़ा  जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति अपने आप में एक पूरा संसार हैं। उन्होंने बच्चों को अच्छे कार्य करने की प्रेरणा दी।  डॉ. हरप्रीत कौर तथा श्री तेजेंदर सिंह ने विजेता छात्रों को पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र वितरित किए। श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने आये हुए महानुभावों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यकर्मों द्वारा हमारा युवा संस्कारित होता है।