मोदी सरकार पंजाब के विकास के लिए वचनबद्ध तथा प्रतिबद्ध––कैलाश चौधरी.
*इस बार लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की लहर नहीं,सुनामी चल रही––रवनीत सिंह बिट्टू/रजनीश धीमान*
लुधियाना 4 मई (इंद्रजीत) : आने वाले लोकसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं में जोश भरने वा समीक्षा करने हेतु केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी विशेष रूप से भाजपा जिला कार्यालय दुगरी पहुंचे।भाजपा जिला कार्यालय पहुंचने पर लुधियाना लोकसभा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू,जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान ने उनको गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
इस मौके केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कोर कमेटी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पंजाब को विकास के लिए खुले दिल से फंड दिए हैं, जिससे पंजाब में कई विकास कार्य चल रहे हैं। केंद्र की भाजपा सरकार ने पंजाब में हाईवे, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, ऐमस, पीजीआई सैटेलाइट के अलावा कई विकास कार्य किए हैं, जिनकी सूची इतनी लंबी है कि किसी बयान के जरिए बताना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की केंद्र सरकार पंजाब के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पंजाब के विकास के लिए वचनबद्ध तथा प्रतिबद्ध है।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को मोदी के 400पार के नारे को चरितार्थ करने के लिए प्रेरित किया।लोकसभा प्रत्याशी बिट्टू व भाजपा जिला अध्यक्ष धीमान ने कहा कि इस बार लोक सभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर नहीं, सुनामी चल रही है’’। जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान ने कहा कि लोगों ने बाकी सारी पार्टियों की कारगुजारियां देख ली है। कांग्रेस का भ्रष्टाचार भी देख लिया। इसके अलावा, देश-प्रदेश में आने वाली दूसरी पार्टियों की कारगुजारियां भी देख ली और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का काम करने का तरीका भी देख लिया। लोग मोदी जी को पसंद करते हैं इसलिए मोदी जी ही विजय होंगें। इस मौके पर भाजपा प्रदेश के महामंत्री अनिल सरीन, उपाध्यक्ष जतिंदर मित्तल,सचिव रेनू थापर,कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देवी,परवीन बंसल,पूर्व जिला प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल,इंदर अटवाल,जगमोहन शर्मा,सतिंदर ताजपुरिया,प्रेम मित्तल, कुंवर नरेंद्र सिंह जिला महामंत्री कांतेंदु शर्मा, डा.कनिका जिंदल,सरदार नरेंद्र सिंह मल्ली,सभी जिला पदाधिकारी,मंडलों के अध्यक्ष,मंडलों के प्रभारी,महिला मोर्चा की टीम व भाजपा के सीनियर नेतागण इस मीटिंग में मौजूद थे ।