लुधियाना के समूह हिंदू संगठनों द्वारा पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल व् ज्वाइंट सी.पी जसकिरण तेजा के साथ हुई अहम बैठक.

 

*शिवसेना नेता संदीप थापर गोरा थापर पर हुए जानलेवा हमले के रोषस्वरूप पूरे पंजाब के हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि वीरवार को जुटेंगे लुधियाना


*शिवसेना नेताओं पर लगातार हो रहे हमलों सहित पंजाब के हिंदू समाज के ज्वलित मुद्दों पर रणनीति तय कर बड़ा ऐलान होना संभव


लुधियाना (इंद्रजीत) - बीते दिनों शिवसेना पंजाब के टकसाली नेता संदीप थापर  गोरा पर निहंगों के बानें में आए आरोपियों द्वारा सोची समझी साज़िश के तहत किए गए जानलेवा हमले के बाद पूरे देश के हिंदू समाज द्वारा पंजाब में राष्ट्रहित व हिंदुओं की आवाज़ बुलंद करने को लेकर कार्यरत हिंदू नेताओं व राज्य के हिंदू समाज की सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल है वहीं उक्त निंदनीय घटना को लेकर आज समूह हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल व् ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर जसकिरण सिंह तेजा के साथ स्थानीय फ़िरोज़पुर रोड स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पंजाब के हिंदू समाज के ज्वलित मुद्दों को लेकर अहम बैठक की गई।बैठक में शामिल हुए हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों शिवसेना पंजाब से राजीव टंडन,अमित अरोड़ा,अमित कौंडल,ऋषभ कन्नौजिया,शिवसेना राष्ट्रवादी के सुनील ताँगड़ी,शिवसेना उद्धवबाला साहेब ठाकरे के चन्द्रकान्त चड्ढा,एडवोकेट नितिन घंड,श्री रामलीला कमेटी के दिनेश मरवाहा,कमल बस्सी,हिंदू शक्ति मोर्चा के रोहित साहनी,महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के नीरज वर्मा,भाजपा के प्रदेश नेता महेश दत्त शर्मा,शिवसेना हिंदुस्तान के कृष्ण शर्मा,संजीव डेम,श्री हिन्दू तख़्त के वरुण मेहता,शिवसेना युवा मोर्चा के आरडी पूरी,एसडी पूरी,श्री हिन्दू न्याय पीठ के प्रवीण डंग,श्री महादेव सेना के लक्की कपूर,विशाल मल्होत्रा,कांग्रेसी नेता गुरसिमरन सिंह मंड,शिवसेना हिन्द के हरकीरत सिंह खुराना,अखिल भारतीय सनातन रक्षक अखाड़ा के मुकेश खुराना,मनोज चौहान,शिवराज सेना के रमेश भगत,लुधियाना कावड़ संघ के हरीश शर्मा बोबी,हिंदू नेताओं राकेश कपूर व् दिनेश कुमार ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल व् ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर जसकिरण सिंह तेजा के साथ हुई अहम बैठक में शिवसेना नेता गोरा थापर पर हमला करने वाले तीसरे आरोपी की जल्द गिरफ़्तारी,उक्त केस की फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई,गोरा थापर पर हमले के बाद ज़िम्मेदारी लेने वाले परमजीत सिंह अकाली व सोशल नेटवर्क पर उक्त जानलेवा हमले को लेकर जागो गाने वाले तथाकथित निहंग सिंहो पर जहां सख़्त कारवाई करने की माँग की वहीं गोरा थापर पर हमले के दौरान उनकी सुरक्षा में मौजूद सुरक्षा कर्मी द्वारा कोई उचित कदम न उठाकर की गई लापरवाही पर कारवाई की माँग की।वहीं उक्त समूह हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक के पश्चात मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब में लगातार हिंदू नेताओं के क़त्लेआम व हो रहे जानलेवा हमलों,पंजाब में हिंदू धर्म स्थानों पर हमलों के साथ साथ पंजाब के हिन्दू समाज के ज्वलित मुद्दों को लेकर आगामी वीरवार को पंजाब के सभी हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि लुधियाना में एकत्रित होकर हंगामी बैठक करेंगे जिसमें पंजाब के हिंदू समाज केज्वलित मुद्दों पर अहम रणनीति तय करके बड़ा ऐलान किया जाएगा।वहीं उक्त हिंदू नेताओं ने कहा कि लगातार विदेशों में सक्रिय ख़ालिस्तानी आतंकियों की शह पर पंजाब का शांतिमय माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है वहीं आए दिन एक ओर बब्बर खालसा इंटरनेशनल व् खलिस्तानी लिब्रेशन फ़ोर्स के हथियारों के जखीरों के समेत आतंकियों की गिरफ़्तारियाँ हो रहीं है तो दूसरी ओर राष्ट्रवाद व् हिंदुत्व की आवाज़ बुलंद करने वाले हिंदू नेताओं को निशाना बना कर पंजाब में हिंदू समाज की आवाज़ दबाने का प्रयास किया जा रहा है।इसी के साथ सभी हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि शिवसेना नेता गोरा थापर पर हुए जानलेवा हमले के क़रीब चार दिन बीत जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा उक्त हमले पर चुप्पी साधने पर भी पंजाब के हिंदू समाज में बेहद रोष की लहर है।समूह हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि पंजाब में लगातार हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने के मामलों पर हिन्दू समाज चुप नहीं बैठेगा।लुधियाना पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल व् ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर जसकिरण सिंह तेजा ने समूह हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों को शिवसेना नेता पर हुए हमले के मामले के तीसरे आरोपी की जल्द गिरफ़्तारी करने व मामले की निष्पक्ष जाँच का आश्वासन दिया गया है।