केंद्र सरकार का ये बजट भारत को तीसरी अर्थ व्यवस्था बनाने में होगा कारगर साबित–रजनीश धीमान.
*बजट सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी व 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं और अमृत काल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला - रजनीश धीमान*
लुधियाना 23 जुलाई (इन्द्जीत) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में 2024 का आम बजट पेश किया। बजट में केंद्र सरकार ने आम नागरिकों से जुड़ी कई योजनाओं पर मुहर लगाई। बजट पर जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी व 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है
धीमान ने इस बजट को 'विकसित भारत का संकल्प' बताया।उन्होंने कहा कि यह बजट देश को तीसरी अर्थ व्यवस्था बनाने में कारगर साबित होगा।देश को समृद्धि की ओर लेकर जाएगा क्योंकि इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। ये किसानों-युवाओं को प्रगति की राह पर ले जाना वाला बजट है। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले है। ये युवाओं को अनगिनत मौके देने वाला बजट है। इस बजट से मिडिल क्लास को नई ताकत मिलेगी। ये जनजातीय समाज, दलित, पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है। इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।' बजट से व्यापारियों, लघु उद्योगों को प्रगति का नया रास्ता मिलेगा।उन्होंने कहा कि बजट में बिना गारंटी मुद्रा लोन की लिमिट 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई। इससे पिछड़े, दलितों, आदिवासियों को लाभ मिलेगा। बजट में देश को औद्योगिक हब बनाने के लिए देश का एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करने की कोशिश की गई है।जिससे छोटे उद्योगों की बड़ी ताक मिलेगी।क्योंकि रोजगार और स्वरोजगार को पैदा करना ही मोदी सरकार की पहचान रही है।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी नई छवि बनाएगा।इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री डा कनिका जिंदल,सरदार नरेंद्र सिंह मल्ली,जिला उपाध्यक्ष यशपाल जनोत्रा, लक्की चोपड़ा,प्रवक्ता सुरेंद्र कौशल,प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार आदि मौजूद थे।