*कंगना रानौत फ़िल्म बनाकर केवल पंजाब का माहौल बिगाड़ने पर तुली-योगराज शर्मा.
शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा एक दिवसीय विशेष दौरे पर पहुँचे लुधियाना
*कहा,वाक़ई यदि पंजाब के आतंकवाद पीड़ितों के लिए दर्द तो 781 करोड़ रुपये का मुआवज़ा जारी करवाए सांसद रानौत
लुधियाना (तमन्ना बेदी) : शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रमुख श्री योगराज शर्मा अपने एक दिवसीय विशेष दौरे पर लुधियाना महानगर पहुँचे।सर्वप्रथम रेखी चौक स्थित शिवसेना के मुख्यालय पहुँचने पर पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,ज़िला प्रमुख नितिन घंड व कार्यकारी ज़िला प्रमुख वरुण खन्ना द्वारा राज्य प्रमुख योगराज शर्मा को पुष्पमालाएँ पहना व गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया जिस पश्चात शिवसैनिकों के साथ पार्टी के राज्य प्रमुख योगराज शर्मा विभिन्न धार्मिक व् सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए।वहीं अंतिम चरण में स्थानीय चौड़ी सड़क स्थित पार्टी के युवा सेना के प्रदेश महासचिव गौतम सूद के कार्यालय में पहुँचे पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा द्वारा शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे लुधियाना इकाई के सभी नेताओं के साथ पार्टी के प्रचार व प्रसार को लेकर स्थानीय नेताओं के साथ अहम बैठक की गई।बैठक के पश्चात आयोजित प्रेसकांफ्रेंस को संबोधित करते हुए शिवसेना यूबीटी पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा ने हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रानौत की फ़िल्म इमरजेंसी के ट्रेलर के बाद पूरे देश सहित पंजाब के सिख समाज में बड़े रोष के बाद उक्त सांसद के पंजाब व सिखों के ख़िलाफ़ की जा रही विवादित टिप्पणियों की शिवसेना यूबीटी कड़े शब्दों में निंदा व्यक्त करती है।शिवसेना यूबीटी पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा ने कहा कि सोचे समझे षड्यंत्र के तहत भाजपा सांसद कंगना रानौत पंजाब का माहौल बिगाड़ने को लेकर लगातार साज़िशें कर रही है जिसे हरगिज़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।शिवसेना प्रमुख योगराज शर्मा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कंगना रानौत की पंजाब का माहौल बिगाड़ने वाली फ़िल्म इमरजेंसी किसी भी क़ीमत पर पंजाब में रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा।शिवसेना प्रमुख योगराज शर्मा ने कहा कि यदि वाक़ई भाजपा सांसद रानौत पंजाब के आतंकवाद पीड़ितों के लिए कुछ करना चाहती है तो अपने आका व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह से पंजाब के आतंकवाद पीड़ितों के लिए 781 करोड़ मुआवज़े का उनका बनता हक़ दिलवाए न कि चापलूसी की राजनीति व सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के हथकंडे अपना कर पंजाब में पुनः आग लगाने का प्रयास करें।वहीं पूर्व सांसद एवं शिरोमणि अकाली दल अमृतसर मुखी सिमरनजीत मान के महिलाओं के उत्पीड़न पर दिये विवादित बयान पर भी सख़्त प्रहार करते हुए शिवसेना प्रमुख योगराज शर्मा ने कहा कि सिमरनजीत मान एक मानसिक रोगी है जिसे एक अच्छे दिमाग़ी डॉक्टर से इलाज की ज़रूरत है जिसके इलाज का सारा खर्च शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे उठाने को तैयार है।शिवसेना प्रमुख योगराज शर्मा ने सख़्त लहजे में कहा कि पंजाब का माहौल बिगाड़ने वाली किसी भी ताक़त को शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे हमेशा मुंहतोड़ जवाब देंगे।इस अवसर पर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के पंजाब महासचिव रितेश सभरवाल(पठानकोट),सचिव हरविंदर बैंस(पठानकोट),लुधियाना कैशियर योगेश बांसल,ज़िला युवा प्रमुख दीपक राणा दीपू,उपाध्यक्ष शुभम् बहल,सचिव विशाल बांसल,आईटी विंग प्रमुख पीयूष जोशी,समाज सेवक राजेश हैप्पी,परमजीत सूद,वरुण सूद,ऋषभ कौशल आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।