कुदरत से एक हो कर जिया जाए.
प्रदूषण मुक्त हुआ सारा वातावरण हम सबको स्पष्ट नज़र आ रहा है । सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ना के बराबर होने के कारण धूल मिट्टी का नामों निशान नहीं है । इंद्रधनुष भी कुदरत की ख़ुशी को बयान करने का सांकेतिक रूप बना। साफ़ हवा की ख़ुशबू , धुआँ मुक्त सड़कें , आसमान का प्यारा सा नीला रंग दिल को सकून दे रहा है। दिन की शुरूआत परिंदों की आरती से होती है। फिर सारा दिन पंछियों की आपस में लगातार होती बातचीत को सुनने का अवसर भी मिलता है । मुझे महसूस हुआ कि �"रतें तो नाहक ही बातूनी होने के लिए बदनाम हैं।
सूरज को रोज़ उगते देखना , उसकी नन्ही किरणों से संसार का रोशन होना , फिर उन्हीं किरणों का ऊष्मा में परिवर्तित हो जाना कमाल है । घर पर लगाई कुछ सब्ज़ियाँ , पौधों व फूलों के रख रखाव का भी अलग मज़ा आ रहा है । �'फ़िस जाने वाले व्यस्त पति व बच्चे भी घर के कार्यों में कुशलता से सहयोगी बन रहे हैं। मिल कर कार्य करने से काम सुगमता से �"र आनंदपूर्वक हो जाता है । प्रदूषण मुक्त लुधियाना में ही किसी पर्वतीये स्थल पर रहने का आभास हो रहा है।परिवार संग नई नई पाक- विधियों की आज़माईश भी हो रही है ।
फ़र्नीचर को इधर उधर कर के घर के हर कोने को साफ़ करने का अभियान चल रहा है । घर में नई ऊर्जा �"र नयापन का अहसास हो रहा है । कार्यशैली में सकारात्मक परिवर्तन आया है । संगीत ,प्रार्थना , ध्यान, लिखना, पेंटिंग, इन सब के लिए वक्त का मिलना �"र साथ ही साथ अपने आप को गहराई से देखते हुए मन का प्रदूषण भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है । कई शिकायतें अब निरर्थक लगने लग गई हैं। बाहरी प्रदूषण मुक्त्तता व भीतरी दोनों का गहरा सामंजस्य दिख रहा है ।
शोर के कारण खिचीं हुई नसों को तनाव मुक्त होने का मौक़ा मिला । प्राणायाम �"र आसनों से भीतरी सफ़ाई में सहयोग मिला �"र कार्यक्षमता बढ़ी है।साफ़ हवा में साँस लेने का अनूठा अनुभव मिला । कुदरत ने सारी मानवता को भीतरी व बाहरी प्रदूषण से मुक्त होने का जो अवसर दिया है उसके लिए धन्यवाद, शुक्रिया, आहा, वाह शब्द अनायास ही ज़ुबान पर आने लगे हैं। जीवन सरल है अगर कुदरत से एक हो कर जिया जाए। प्रदूषण मुक्त्त वातावरण के प्रयास अनवरत चलते रहें - - - यही कामना है।
- सरू जैन